Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अफगान सेना ने 23 आतंकवादियों को मार गिराया

अफगान सेना ने 23 आतंकवादियों को मार गिराया

काबुल, 21 जनवरी (आईएएनएस)। आतंकवाद से जूझ रहे अफगानिस्तान में मंगलवार से जारी सेना के आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कम से कम 23 आतंकवादी मारे गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा, “अफगान नेशनल आर्मी (एएनए) ने बीते 24 घंटों के दौरान कंधार, कुंदुज तथा कपिसा प्रांतों में कार्रवाई कर 23 आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि 25 अन्य घायल हुए हैं।”

बयान के अनुसार, अभियान के दौरान दो एएनए सैनिकों की भी मौत हो गई।

इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने 10 बारूदी सुरंगों व सड़क किनारे रखे बमों को निष्क्रिय किया और हथियार एवं विस्फोटक जब्त किए।

तालिबान आतंकवादियों की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है।

इस महीने की शुरुआत में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से देश की सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी लेने के बाद अफगानी सुरक्षा बलों का ध्यान देश के अशांत इलाकों से आतंकवादियों के सफाए पर है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

अफगान सेना ने 23 आतंकवादियों को मार गिराया Reviewed by on . काबुल, 21 जनवरी (आईएएनएस)। आतंकवाद से जूझ रहे अफगानिस्तान में मंगलवार से जारी सेना के आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कम से कम 23 आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी काबुल, 21 जनवरी (आईएएनएस)। आतंकवाद से जूझ रहे अफगानिस्तान में मंगलवार से जारी सेना के आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कम से कम 23 आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी Rating:
scroll to top