Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » अफ्रीकी फुटबॉल संघों के महासचिवों की बैठक करेगा नामीबिया

अफ्रीकी फुटबॉल संघों के महासचिवों की बैठक करेगा नामीबिया

विंडहोक, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। पहली बार अफ्रीकी फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) और यूईएफए द्वारा महासचिव अकादमी सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार से इसकी शुरुआत हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह सेमीनार शुक्रवार तक जारी रहेगा।

सदस्य संघों में शासन और क्षमता निर्माण में सुधार की चिंताओं को लेकर सेमिनार का आयोजन हुआ है।

इस सेमीनार का उद्घाटन सीएएफ के उप-महाप्रबंधक एसादिक अलाउदी ने किया। इस में मदद के लिए यूईएफए ने फुटबाल प्रबंधन विशेषज्ञों के नौ सदस्यों की टीम भेजी है।

जीएस अकादमी कार्यशाला में प्रतिनिधित्व करने वाले सीएएफ सदस्यों में नामीबिया, लाइबेरिया, मलावी, जिम्बाब्वे, जाम्बिया, लेसोथो, मोजाम्बिक, स्वाजीलैंड, बोत्सवाना, अंगोला, इक्वेटोरियल गिनी और गैंबिया शामिल हैं।

सीएएफ जीएस अकादमी का अगले चरण का सेमीनार इथियोपिया में पांच से नौ नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद अगले साल जनवरी में जिबूती में तथा मोरक्को में फरवरी और मार्च में सेमीनार आयोजित होंगे।

अफ्रीकी फुटबॉल संघों के महासचिवों की बैठक करेगा नामीबिया Reviewed by on . विंडहोक, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। पहली बार अफ्रीकी फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) और यूईएफए द्वारा महासचिव अकादमी सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार से इसकी शुरुआत हुई विंडहोक, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। पहली बार अफ्रीकी फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) और यूईएफए द्वारा महासचिव अकादमी सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार से इसकी शुरुआत हुई Rating:
scroll to top