Thursday , 28 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिकी तंबाकू कंपनियां देंगी धूम्रपान विरोधी विज्ञापन

अमेरिकी तंबाकू कंपनियां देंगी धूम्रपान विरोधी विज्ञापन

वाशिंगटन, 23 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका की प्रमुख सिगरेट विनिर्माता कंपनियां देश के 50 समाचार पत्रों में धूम्रपान विरोधी विज्ञापन देना शुरू करेंगी। इसका उद्देश्य पिछले कुछ वर्षो में उनके द्वारा धूम्रपान के प्रभावों के बारे में फैलाए गए दिग्भ्रमित बयानों को सुधारना है।

न्याय विभाग ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि यह विज्ञापन 30 नवंबर से प्रकाशित होने शुरू होंगे और इनका प्रकाशन अगले साल तक रहेगा।

विभाग के मुताबिक, 30 नवंबर से वॉल स्ट्रीट जर्नल, द न्यूयॉर्क टाइम्स, द वाशिंगटन पोस्ट सहित देश के 50 समाचार पत्र पूरे पृष्ठ के विज्ञापन प्रकाशित करेंगे, जिसमें जनता को तंबाकू के सही प्रभावों के बारे में स्पष्टीकरण दिया जाएगा।

इसके अलावा अगले सप्ताह की शुरुआत से देशभर के टीवी चैनल एक साल तक इन विज्ञापनों का प्रसारण करेंगे।

इन विज्ञापनों में कुछ इस तरह के वाक्य होंगे, जैसे- ‘धूम्रपान से प्रतिदिन औसतन 1,200 अमेरिकी नागरिकों की मौत होती है।’, ‘धूम्रपान नशे की लत है’, ‘तंबाकू में निकोटिन होता है और सिगरेट कंपनियां जानबूझकर इस तरह की सिगरेट बनाती हैं, जिसमें पर्याप्त मात्रा में निकोटिन होता है, जिससे धूम्रपान करने वाले इस नशे के आदी हो जाते हैं।’

अमेरिकी तंबाकू कंपनियां देंगी धूम्रपान विरोधी विज्ञापन Reviewed by on . वाशिंगटन, 23 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका की प्रमुख सिगरेट विनिर्माता कंपनियां देश के 50 समाचार पत्रों में धूम्रपान विरोधी विज्ञापन देना शुरू करेंगी। इसका उद्देश्य वाशिंगटन, 23 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका की प्रमुख सिगरेट विनिर्माता कंपनियां देश के 50 समाचार पत्रों में धूम्रपान विरोधी विज्ञापन देना शुरू करेंगी। इसका उद्देश्य Rating:
scroll to top