Thursday , 25 April 2024

Home » भारत » अमेरिकी राजदूत लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर

अमेरिकी राजदूत लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर

श्रीनगर, 11 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई. जस्टर वर्तमान में जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अमेरिकी राजदूत ने लेह जिले में स्थित हेमिस मठ और ड्रक पद्म कार्पो स्कूल का दौरा किया।

हेमिस मठ लद्दाख क्षेत्र का सबसे पुराना और सबसे महत्वपूर्ण मठ है। बौद्ध और द्रुक्पा संप्रदायों के लिए यह अति पूजनीय स्थल है।

अधिकारियों ने कहा कि मठ के प्रबंधन ने उनके लिए दोपहर के भोजन में लद्दाखी शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की थी।

हेमिस मठ और रैंचो स्कूल के नाम से प्रसिद्ध ड्रक पद्म कार्पो स्कूल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विधु विनोद चोपड़ा की आमिर खान अभिनीत फिल्म 3 इडियट्स की शूटिंग इस स्कूल में हुई थी।

स्कूल के छात्रों ने राजदूत के समक्ष मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया।

जस्टर ने पवित्र ‘ग्यालवांग ड्रकपा’ के आध्यात्मिक प्रतिनिधि ड्रकपा थुकसे रिंगपोछे जिग्मे मिफम से मुलाकात की।

अधिकारियों ने बताया कि राजदूत ने सद्भावना के तौर पर उन्हें ‘एंबेसडर कॉइन’ भेंट किया।

अमेरिकी राजदूत लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर Reviewed by on . श्रीनगर, 11 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई. जस्टर वर्तमान में जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अधिकारियों ने यह जानका श्रीनगर, 11 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई. जस्टर वर्तमान में जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अधिकारियों ने यह जानका Rating:
scroll to top