Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस मैराथन का फ्लैग ऑफ करेंगे सचिन

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस मैराथन का फ्लैग ऑफ करेंगे सचिन

नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। आगामी रविवार को आयोजित होने वाले आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के तीसरे संस्करण में इस साल विभिन्न वर्गो मे 15 हजार से अधिक धावक हिस्सा लेंगे और इस एआईएमएस प्रमाणित आयोजन का फ्लैग ऑफ इसके ‘फेस’ क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर करेंगे।

बीते तीन साल से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से होकर यहीं समाप्त होने वाले इस मैराथन को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की मान्यता प्राप्त है और इसे नेशनल मैराथन चैम्पियनशिप का भी दर्जा प्राप्त है।

इस साल आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन में देश के कई दिग्गज हिस्सा लेते दिखेंगे। इनमें खेता राम, गोपी टी. जीतेंद्र सिंह रावत, मोनिका आठारे और ज्योति सिंह गावते शामिल हैं।

इसके अलावा देश के पहले ब्लेड रनर मेजर डीपी सिंह इस साल एक ‘इनक्यूसिव रन’ में हिस्सा लेंगे। इस आयोजन में इस वर्ष 25 व्हीलचेयर धावकों के अलावा कई पैरा-एथलीट भी होंगे।

पंजीकृत प्रतिभागी 23 व 24 फरवरी को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नम्बर-1 के पास लगने वाले एक्पो से रेट किट हासिल कर सकते हैं। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के तीसरे संस्करण के विभिन्न वर्गो के विजेताओं के बीच आठ लाख रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी।

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन अपने एनजीओ सहयोगी दीक्षा फाउंडेशन के माध्यम से सामाजिक सरोकार से भी जुड़ा रहेगा। दीक्षा फाउंडेशन पालम विहार, गुड़गांव और हरियाणा में चल रहा गैरलाभकारी स्कूल है। इसकी स्थापना कम आय वाले लोगों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। दीक्षा फाउंडेशन के लगभग 50 बच्चे पांच किलोमीटर की स्वच्च भारत रन में हिस्सा ले रहे हैं।

मैराथन के आयोजन के दौरान खाना बर्बाद न हो इसके लिए आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन ने रोबिन हुड आर्मी के साथ करार किया है। यह एक ऐसा संगठन है, जो रेस्टोरेंट्स में छोड़े गए भोजन को गरीबों में वितरित करता है।

साथ ही इस साल आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के आयोजको ने ‘दिल्ली महिला आयोग’ के साथ भी समझौता किया है। इस समझौते के तहत महिला आयोग की सदस्य ‘बच्चों से दुष्कर्म करने वालों को सख्त सजा देने’ के संदेश के साथ दौड़ेंगी।

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के सीएमओ कार्तिक रमन भी इस साल फुल मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं। रमन ने कहा, “हम आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के तीसरे संस्करण को लेकर बढ़ रहे उत्साह और समर्थन को लेकर काफी रोमांचित हैं। 15000 से अधिक पंजीकरण इस बात का सबूत हैं कि हमारा देश स्वस्थ होने की दिशा में है। अब जबकि मैराथन में सिर्फ चार दिन रह गए हैं, मैं इसमें हिस्सा लेने वालों को शुभकामना देना चाहता हूं।”

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस मैराथन का फ्लैग ऑफ करेंगे सचिन Reviewed by on . नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। आगामी रविवार को आयोजित होने वाले आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के तीसरे संस्करण में इस साल विभिन्न वर्गो मे 15 नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। आगामी रविवार को आयोजित होने वाले आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के तीसरे संस्करण में इस साल विभिन्न वर्गो मे 15 Rating:
scroll to top