Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » आईडीबीआई बैंक में वेतन वृद्धि को लेकर 27 दिसंबर को हड़ताल

आईडीबीआई बैंक में वेतन वृद्धि को लेकर 27 दिसंबर को हड़ताल

चेन्नई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। बैंकिंग क्षेत्र के दो प्रमुख श्रमिक संगठनों -ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) ने शुक्रवार को आईडीबीआई बैंक में वेतन वृद्धि की मांग के समर्थन में 27 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है, जिसमें सभी बैंक कर्मी शामिल होंगे।

यहां जारी संयुक्त बयान में दोनों यूनियनों ने कहा है कि वे इस मुद्दे को आईडीबीआई प्रबंधन और केंद्र सरकार के समक्ष बार-बार उठा रहे हैं, लेकिन यह मामला खिंचता जा रहा है।

इसलिए यह फैसला किया गया है कि 27 दिसंबर को सभी बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी।

एआईबीईए और एआईबीओए के मुताबिक, युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने भी 27 दिसंबर की हड़ताल का समर्थन किया है।

यूएफबीयू भारतीय बैंकिग क्षेत्र के नौ यूनियनों का नेतृत्वकर्ता संगठन है।

बयान के मुताबिक, आईडीबीआई बैंककर्मियों का वेतन वृद्धि एक नवंबर, 2012 से लंबित है।

आईडीबीआई बैंककर्मियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अक्टूबर में भी दो दिनों की हड़ताल की थी।

आईडीबीआई बैंक में वेतन वृद्धि को लेकर 27 दिसंबर को हड़ताल Reviewed by on . चेन्नई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। बैंकिंग क्षेत्र के दो प्रमुख श्रमिक संगठनों -ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए चेन्नई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। बैंकिंग क्षेत्र के दो प्रमुख श्रमिक संगठनों -ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए Rating:
scroll to top