Friday , 26 April 2024

Home » खेल » आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भारत-ए के लिए खेलेंगे कोहली

आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भारत-ए के लिए खेलेंगे कोहली

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार करने के मकसद से भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 29 जुलाई से चेन्नई में आस्ट्रेलिया-ए के साथ होने वाले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भारत-ए के लिए खेलने का फैसला किया है।

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। ठाकुर के मुताबिक कोहली ने बोर्ड से चेन्नई में खेलने की इजाजत मांगी थी क्योंकि वहां का मौसम श्रीलंका जैसा है। ठाकुर ने कहा कि बोर्ड ने कोहली का अनुरोध स्वीकार कर लिया है।

कोहली को जिम्बाब्वे के साथ हुए तीन मैचों की एकदिवसीय और दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए कई अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ आराम दिया गया था।

26 साल के कोहली ने भारत के लिए 2012 से अब तक 34 मैचों में 45.73 के औसत से 2561 रन बनाए हैं। कोहली के नाम 10 शतक हैं।

बीते साल दिसम्बर में महेंद्र सिंह धौनी द्वारा टेस्ट मैचों से संन्यास लिए जाने के बाद कोहली को कप्तान बनाया गया था।

आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भारत-ए के लिए खेलेंगे कोहली Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार करने के मकसद से भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार करने के मकसद से भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने Rating:
scroll to top