Thursday , 25 April 2024

Home » विश्व » आस्ट्रेलिया : मछली के हमले में तैराक की मौत

आस्ट्रेलिया : मछली के हमले में तैराक की मौत

कैनबरा, 18 नवंबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के तस्मानिया में समुद्र तट पर ‘स्टिंगरे’ मछली के हमले से एक शख्स की मौत हो गई।

यह इस इलाके में इस तरह का पहला मामला है।

प्रशासन ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, होबर्ट से लगभग 13 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित लॉडरडेल में 42 वर्षीय शख्स तैराकी कर रहा था कि अचानक मछली ने उनके पेट पर काट लिया।

पुलिस के बयान के अनुसार, “शख्स को होश में लाने के प्रयास असफल रहे। उसके दोस्तों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला लेकिन आपात सेवाएं मिलने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।”

आस्ट्रेलिया : मछली के हमले में तैराक की मौत Reviewed by on . कैनबरा, 18 नवंबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के तस्मानिया में समुद्र तट पर 'स्टिंगरे' मछली के हमले से एक शख्स की मौत हो गई। यह इस इलाके में इस तरह का पहला मामला है। कैनबरा, 18 नवंबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के तस्मानिया में समुद्र तट पर 'स्टिंगरे' मछली के हमले से एक शख्स की मौत हो गई। यह इस इलाके में इस तरह का पहला मामला है। Rating:
scroll to top