Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » इंटरकॉन्टिनेंटल ने चेन्नई में रखा कदम

इंटरकॉन्टिनेंटल ने चेन्नई में रखा कदम

चेन्नई, 3 मई (आईएएनएस)। होटल कंपनी इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप (आईएचजी) ने अपने क्राउन प्लाजा ब्रांड के साथ चेन्नई में कदम रखा है और इसके लिए उसने अद्यार गेट होटल्स लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है। यह बात कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही।

अद्यार गेट होटल्स लिमिटेड के निदेशक मानव गोयल ने आईएएनएस से कहा, “आईएचजी को हमने अपने जैसा पाया, कारोबार के लिए तत्पर। कमरों की बुकिंग के मामले में आईएचजी काफी मजबूत है। इसके पास 4,800 से अधिक होटल हैं। युवा और ऊर्जस्वी टीम है। हमारे बीच कई समानताएं थीं, इसलिए हमने यह साझेदारी की।”

दोनों कंपनियों ने कुछ दिन पहले समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

अद्यार गेट होटल्स के पास चेन्नई, ऊटी, विशाखापत्तनम और इसके आसपास होटल हैं, जिनमें कमरों की संख्या 566 है। वह तमिलनाडु के कोडइकनाल में 60 कमरों वाला एक होटल ला रही है।

गोयल के मुताबिक, 288 कमरों वाला पांच सितारा होटल, जिसका पुराना नाम शेरेटन पार्क होटल एंड टॉवर था, अब क्राउन प्लाजा चेन्नई अद्यार पार्क कहा जाएगा।

गोयल ने कहा कि इस होटल के अधिकतर अतिथि अमेरिका और यूरोप के होते हैं, जहां आईएचजी की मजबूत उपस्थिति है।

उनके मुताबिक, इस साझेदारी से होटल को अधिक अतिथि मिलेंगे। अभी साधारण तौर पर होटल के 53 फीसदी कमरे भरे रहते हैं।

होटल में चल रहे नए निर्माण कार्यो के पूरा होने के बाद इसके नाम में इंटरकॉन्टिनेंटल ब्रांड को भी अपनाया जा सकता है।

इस संपत्ति में आईटीसी 30 साल से हिस्सेदार थी। अधिकारियों के मुताबिक आईटीसी इस संपत्ति से संभवत: इसलिए अलग हो रही है, क्योंकि उसने यहां 600 कमरों वाला अलग आईटीसी ग्रैंड चोला होटल स्थापित कर लिया है और वह शेरेटन पार्क होटल एवं टॉवर्स (पुराना नाम) के साथ प्रतियोगिता कर रही है।

इंटरकॉन्टिनेंटल ने चेन्नई में रखा कदम Reviewed by on . चेन्नई, 3 मई (आईएएनएस)। होटल कंपनी इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप (आईएचजी) ने अपने क्राउन प्लाजा ब्रांड के साथ चेन्नई में कदम रखा है और इसके लिए उसने अद्यार गेट ह चेन्नई, 3 मई (आईएएनएस)। होटल कंपनी इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप (आईएचजी) ने अपने क्राउन प्लाजा ब्रांड के साथ चेन्नई में कदम रखा है और इसके लिए उसने अद्यार गेट ह Rating:
scroll to top