Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » इंफोसिस को 10-12 फीसदी आय वृद्धि का अनुमान (लीड-2)

इंफोसिस को 10-12 फीसदी आय वृद्धि का अनुमान (लीड-2)

चेन्नई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, इंफोसिस लिमिटेड ने शुक्रवार को मौजूदा कारोबारी वर्ष में 10-12 फीसदी आय वृद्धि का अनुमान जाहिर किया। कंपनी ने कहा कि 2014-15 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3.5 फीसदी बढ़कर 3,097 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बेंगलुरू से अपना तिमाही परिणाम जारी करने की परंपरा से हटते हुए चेन्नई से परिणाम जारी किया है।

कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी कुल आय 4.2 फीसदी बढ़कर 13,411 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 12,875 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने रुपये के स्थिर मूल्य के संदर्भ में मौजूदा कारोबारी साल में 10-12 फीसदी आय वृद्धि का अनुमान पेश किया।

कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आय रुपये मूल्य में 8.4-10.4 फीसदी बढ़ सकती है।

2014-15 के पूरे कारोबारी वर्ष में कंपनी की कुल समेकित आय 6.4 फीसदी बढ़कर 53,319 करोड़ रुपये रही, जबकि शुद्ध लाभ 15.8 फीसदी बढ़कर 12,329 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने साथ ही कहा कि उसने कैलिडस इंक और एयरविज के अधिग्रहण के लिए एक निश्चित समझौता कर लिया है।

कंपनी ने कहा कि उसके पास 31 मार्च, 2015 को 32,585 करोड़ रुपये की नकदी थी, जो 31 दिसंबर, 2014 को 34,873 करोड़ रुपये और 31 मार्च, 2014 को 30,251 करोड़ रुपये थी।

शुक्रवार की बैठक में कंपनी के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही प्रत्येक अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयर (एडीएस) पर एक एडीएस शेयर लाभांश के रूप में दिया जाएगा।

बोर्ड ने प्रत्येक शेयर पर 29.50 रुपये लाभांश देने की भी सिफारिश की है।

बोर्ड ने 2015 से लाभांश भुगतान को बढ़ाकर शुद्ध लाभ का 50 फीसदी करने का भी फैसला किया, जो पहले 40 फीसदी था।

कंपनी ने कहा कि पूरे कारोबारी साल में कर्मचारियों की संख्या 50 हजार बढ़ी और कंपनी को छोड़ने वालों का अनुपात घटकर 13.4 फीसदी रह गया।

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक विशाल सिक्का ने कहा, “इस उद्योग में बुनियादी और संरचनात्मक बदलाव हो रहा है। चुनौतीपूर्ण तिमाही के बावजूद मैं अपनी ‘रीन्यू-न्यू स्ट्रैटजी’ को लागू करने में मिल रही शुरुआती सफलता से उत्साहित हूं।”

इंफोसिस को 10-12 फीसदी आय वृद्धि का अनुमान (लीड-2) Reviewed by on . चेन्नई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, इंफोसिस लिमिटेड ने शुक्रवार को मौजूदा कारोबारी वर्ष में 10-12 फीसदी आय वृद्धि का अनुमान जाहिर कि चेन्नई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, इंफोसिस लिमिटेड ने शुक्रवार को मौजूदा कारोबारी वर्ष में 10-12 फीसदी आय वृद्धि का अनुमान जाहिर कि Rating:
scroll to top