Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इराक चुनाव में मुकतदा अल-सदर के गठबंधन को बढ़त

इराक चुनाव में मुकतदा अल-सदर के गठबंधन को बढ़त

बगदाद, 14 मई (आईएएनएस)। इराक ससंदीय चुनावों की मतगणना में चरमपंथी इराकी शिया मौलवी मुकतदा अल-सदर का गठबंधन बढ़त बनाए हुए है।

निर्वाचन आयोग का कहना है कि अल सदर के उम्मीदवार बगदाद सहित सात प्रांतों में बढ़त बनाए हुए हैं। निवर्तमान प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी छठे स्थान पर है।

ईरान में 12 मई को चुनाव हुए थे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, शनिवार को हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत 44.52 फीसदी रहा था।

इराक चुनाव में मुकतदा अल-सदर के गठबंधन को बढ़त Reviewed by on . बगदाद, 14 मई (आईएएनएस)। इराक ससंदीय चुनावों की मतगणना में चरमपंथी इराकी शिया मौलवी मुकतदा अल-सदर का गठबंधन बढ़त बनाए हुए है।निर्वाचन आयोग का कहना है कि अल सदर क बगदाद, 14 मई (आईएएनएस)। इराक ससंदीय चुनावों की मतगणना में चरमपंथी इराकी शिया मौलवी मुकतदा अल-सदर का गठबंधन बढ़त बनाए हुए है।निर्वाचन आयोग का कहना है कि अल सदर क Rating:
scroll to top