Thursday , 18 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इस्लामिक संगठन ने बगदाद आत्मघाती हमले की निंदा की

इस्लामिक संगठन ने बगदाद आत्मघाती हमले की निंदा की

रबात, 16 जनवरी (आईएएनएस)। इस्लामिक शैक्षणिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (आईएसईएससीओ) ने बगदाद में सोमवार को हुए दोहरे आत्मघाती हमले की निंदा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आईएसईएससीओ की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया, नागरिकों, निजी और सार्वजनिक संपत्ति को निशाना बनाकर किया गया हमला एक भयावह अपराध है, जिसके लिए सख्त से सख्त दंड मिलना चाहिए।”

इस्लामिक संगठन ने आतंकवाद झेल रहे इराक को हरसंभव सहयोग देने की बात कही और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

चिकित्सीय सूत्रों के मुताबिक, बगदाद में सोमवार को हुए दोहरे आत्मघाती हमले में 36 लोगों की मौत हो गई और 91 घायल हैं।

इस्लामिक संगठन ने बगदाद आत्मघाती हमले की निंदा की Reviewed by on . रबात, 16 जनवरी (आईएएनएस)। इस्लामिक शैक्षणिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (आईएसईएससीओ) ने बगदाद में सोमवार को हुए दोहरे आत्मघाती हमले की निंदा की।समाचार एजेंसी रबात, 16 जनवरी (आईएएनएस)। इस्लामिक शैक्षणिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (आईएसईएससीओ) ने बगदाद में सोमवार को हुए दोहरे आत्मघाती हमले की निंदा की।समाचार एजेंसी Rating:
scroll to top