Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ईरान संसदीय चुनाव में कथित धोखाधड़ी की जांच करेगा

ईरान संसदीय चुनाव में कथित धोखाधड़ी की जांच करेगा

बगदाद, 25 मई (आईएएनएस)। ईरान सरकार ने 12 मई को हुए संसदीय चुनाव में कथित धोखाधड़ी और अनियमितताओं के आरोपों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी के नेतृत्व में इराकी मंत्रियों की परिषद ने इराक चुनवा में पहली बार उपयोग में लाए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की वैधता पर शीर्ष न्यायिक एवं इंटेलिजेंस अधिकारियों और निर्वाचन आयोग की सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की।

कैबिनेट ने इन आरोपों की जांच के लिए एक विशेष समिति गठित की।

गौरतलब है कि कुर्दिस्तान और विवादित क्षेत्रों में कई इराकी दलों ने चुनाव में धांधली की शिकायत दर्ज कराई है।

ईरान संसदीय चुनाव में कथित धोखाधड़ी की जांच करेगा Reviewed by on . बगदाद, 25 मई (आईएएनएस)। ईरान सरकार ने 12 मई को हुए संसदीय चुनाव में कथित धोखाधड़ी और अनियमितताओं के आरोपों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के म बगदाद, 25 मई (आईएएनएस)। ईरान सरकार ने 12 मई को हुए संसदीय चुनाव में कथित धोखाधड़ी और अनियमितताओं के आरोपों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के म Rating:
scroll to top