Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्म-अध्यात्म » उज्जैन : सिंहस्थ कुंभ क्षेत्र में पंचायती अटल अखाड़े की पेशवाई निकली

उज्जैन : सिंहस्थ कुंभ क्षेत्र में पंचायती अटल अखाड़े की पेशवाई निकली

April 19, 2016 7:30 pm by: Category: धर्म-अध्यात्म Comments Off on उज्जैन : सिंहस्थ कुंभ क्षेत्र में पंचायती अटल अखाड़े की पेशवाई निकली A+ / A-

Simhastha-Loboउज्जैन, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ के शुरू होने से पहले अखाड़ों की पेशवाई निकलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को पंचायती अटल अखाड़ा की पेशवाई निकली। इसमें तमाम साधु-संतों ने अपने करबत दिखाए।

सिंहस्थ कुंभ के शुरू होने से पहले अखाड़ों के साधु-संतों का पहुंचना होता है, पेशवाइयों के प्रवेश को प्रवेशाई भी कहा जाता है। शंभू पंचायती अटल अखाड़ा दशनाम बाबा संन्यासी रमता पंच की पेशवाई मंगलवार को नीलगंगा पड़ाव से निकली।

पेशवाई प्रारंभ होने के पहले प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने महंत अटल पीठाधीश्वर स्वामी सुखदेवानंद, महामंडलेश्वर स्वामी महेश्वरानंद का पुष्पहार से स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

पेशवाई में नागा संत एवं महामंडलेश्वर स्वामी महेश्वरानंद के विदेशी शिष्य आकर्षण के केंद्र बने। पंचायती अटल अखाड़े की पेशवाई नीलगंगा से प्रारंभ होकर फ्रीगंज, चामुंडा माता, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, गुदरी चौराहा एवं कार्तिक चौक से होते हुए छावनी में प्रवेश किया।

उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ 22 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है, जो 21 मई तक चलेगा। कुंभ मेले से पहले यहां विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत पहुंच रहे हैं। अब तक छह पेशवाई निकल चुकी है।

उज्जैन : सिंहस्थ कुंभ क्षेत्र में पंचायती अटल अखाड़े की पेशवाई निकली Reviewed by on . उज्जैन, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ के शुरू होने से पहले अखाड़ों की पेशवाई निकलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को पंच उज्जैन, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ के शुरू होने से पहले अखाड़ों की पेशवाई निकलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को पंच Rating: 0
scroll to top