Friday , 26 April 2024

Home » विश्व » उत्तर कोरिया उच्चस्तरीय वार्ता के लिए तैयार : दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया उच्चस्तरीय वार्ता के लिए तैयार : दक्षिण कोरिया

सियोल, 24 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया ने शनिवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने अगले सप्ताह उच्चस्तरीय अंतर कोरियाई वार्ता के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

सीएनएन के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह वार्ता 29 मार्च को होगी।

दक्षिण कोरिया ने पहले कोरियाई विसैन्यीकृत क्षेत्र में पानमुन्जोम गांव में इस वार्ता को आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था।

उत्तर कोरिया का कहना है कि इस वार्ता में पीसफुल रीयूनिफिकेशन ऑफ द फादरलैंड कमिटी के अध्यक्ष री सोन क्वोन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडलशामिल होगा।

दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के चो योंग योन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा।

यह ऐलान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के अमेरिका, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की बैठक की संभावनाओं के एक दिन बाद किया गया है।

मून ने कहा था कि अगले महीने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के साथ होने वाली ऐतिहासिक वार्ता से पहले बातचीत जारी है।

मून अप्रैल में किम जोंग उन से मुलाकात कर सकते हैं।

उत्तर कोरिया उच्चस्तरीय वार्ता के लिए तैयार : दक्षिण कोरिया Reviewed by on . सियोल, 24 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया ने शनिवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने अगले सप्ताह उच्चस्तरीय अंतर कोरियाई वार्ता के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।सीएनएन सियोल, 24 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया ने शनिवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने अगले सप्ताह उच्चस्तरीय अंतर कोरियाई वार्ता के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।सीएनएन Rating:
scroll to top