Wednesday , 24 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » उपभोक्ता सेवा बिल भुगतान के लिए अब गूगल का ‘तेज’

उपभोक्ता सेवा बिल भुगतान के लिए अब गूगल का ‘तेज’

नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। गूगल इंडिया ने सोमवार को कहा कि लोग अब पानी, बिजली, डीटीएच और मोबाइल बिल का भुगतान उसके ‘तेज’ डिजिटल भुगतान एप से बिना किसी लेनदेन शुल्क के कर सकते हैं।

‘तेज’ एप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर आधारित है। इस एप से फिलहाल 80 बिलर्स जुड़े हुए हैं, जिनमें देश भर के निजी और सरकारी दोनों सेवा प्रदाता कंपनियां शामिल हैं।

गूगल के अध्यक्ष (भुगतान और वाणिज्य, नेक्स बिलियन यूजर्स) डायना लेफील्ड ने कहा, “हम तेज में विशेष रूप से डिजाइन किया गया बिल भुगतान अनुभव जोड़ रहे हैं, जो यूजर्स को बिजली, पानी, गैस, डीटीएच और बीमा के बिलों का भुगतान एप से करने में सक्षम बनाएगा।”

नई बिल भुगतान सेवा में रिलायंस इनर्जी, बीएसईएस और डिश टीवी जैसी कंपनियां शामिल हैं।

उपभोक्ता सेवा बिल भुगतान के लिए अब गूगल का ‘तेज’ Reviewed by on . नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। गूगल इंडिया ने सोमवार को कहा कि लोग अब पानी, बिजली, डीटीएच और मोबाइल बिल का भुगतान उसके 'तेज' डिजिटल भुगतान एप से बिना किसी लेनदे नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। गूगल इंडिया ने सोमवार को कहा कि लोग अब पानी, बिजली, डीटीएच और मोबाइल बिल का भुगतान उसके 'तेज' डिजिटल भुगतान एप से बिना किसी लेनदे Rating:
scroll to top