Wednesday , 24 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : दशहरा व मोहर्रम पर 35 जिले अतिसंवेदनशील घोषित

उप्र : दशहरा व मोहर्रम पर 35 जिले अतिसंवेदनशील घोषित

लखनऊ, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में दुर्गापूजा, दशहरा और मोहर्रम के मद्देनजर 25 जिलों को अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने इन संबंधित जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है, जिससे त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

लखनऊ, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में दुर्गापूजा, दशहरा और मोहर्रम के मद्देनजर 25 जिलों को अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने इन संबंधित जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है, जिससे त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

पुलिस महानिदेशक कार्यालय के प्रवक्ता, पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीना ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 35 जिलों को संवेदनशील माना गया है। इन जिलों में 45 कंपनी पीएसी की तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त इन जिलों में अलग से भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों की तैनाती भी की जाएगी।

मीना ने बताया कि लखनऊ को सबसे संवेदनशील मानते हुए यहां 11 कंपनी पीएसी की तैनाती की जाएगी और 16 अपर पुलिस अधीक्षक और 34 डिप्टी एसपी तैनात किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कानपुर नगर और फैजाबाद को प्रमुख तौर पर अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।

उप्र : दशहरा व मोहर्रम पर 35 जिले अतिसंवेदनशील घोषित Reviewed by on . लखनऊ, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में दुर्गापूजा, दशहरा और मोहर्रम के मद्देनजर 25 जिलों को अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने लखनऊ, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में दुर्गापूजा, दशहरा और मोहर्रम के मद्देनजर 25 जिलों को अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने Rating:
scroll to top