Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ मंगलवार को

एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ मंगलवार को

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। एचडीएफसी की अनुषंगी कंपनी एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सात नवंबर (मंगलवार) को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी 10 रुपये सममूल्य के 29,98,27,818 इक्विटी शेयर का आइपीओ लेकर आयेगी। इसमें हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉपोर्रेशन द्वारा 19,12,46,050 इक्विटी शेयरों की बिक्री और स्टैंडर्ड लाइफ (मॉरीशस होल्डिंग्स) 2006 लिमिटेड द्वारा 10,85,81, 768 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। आईपीओ के तहत एचडीएफसी लि. 19,12,46,050 इक्विटी शेयरों या अपनी 9.55 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश करेगी। वहीं स्टैंडर्ड लाइफ मारीशस अपनी 5.42 प्रतिशत हिस्सेदारी या 10,85,81,768 शेयरों की पेशकश करेगी।

बयान में कहा गया कि इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 275 रुपये से 290 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बिड्स न्यूनतम 50 इक्विटी शेयरों एवं उसके बाद 50 इक्विटी शेयरों के गुणक में लगाई जा सकती हैं। बिड/निर्गम बंद होने की तारीख 9 नवंबर (गुरुवार) है।

इस निर्गम में पेश किये जाने वाले इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किया जाना प्रस्तावित है।

एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ मंगलवार को Reviewed by on . नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। एचडीएफसी की अनुषंगी कंपनी एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सात नवंबर (मंगलवार) को खुलेगा। इसक नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। एचडीएफसी की अनुषंगी कंपनी एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सात नवंबर (मंगलवार) को खुलेगा। इसक Rating:
scroll to top