Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » एटीएस होमक्राफ्ट ने लांच किया हैप्पी ट्रेल्स, 500 करोड़ निवेश करेगी

एटीएस होमक्राफ्ट ने लांच किया हैप्पी ट्रेल्स, 500 करोड़ निवेश करेगी

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। रियल एस्टेट डेवलपर एटीएस समूह कंपनी होम क्रॉफ्ट ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी पहली परियोजना ‘हैप्पी ट्रेल्स’ की शुरुआत की। कंपनी परियोजना को विकसित करने के लिए 500 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बना रही है और इसे ऋण, आंतरिक संसाधन और ग्राहक अग्रिम से वित्त पोषित किया जाएगा।

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। रियल एस्टेट डेवलपर एटीएस समूह कंपनी होम क्रॉफ्ट ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी पहली परियोजना ‘हैप्पी ट्रेल्स’ की शुरुआत की। कंपनी परियोजना को विकसित करने के लिए 500 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बना रही है और इसे ऋण, आंतरिक संसाधन और ग्राहक अग्रिम से वित्त पोषित किया जाएगा।

प्रोजेक्ट हैप्पी ट्रेल्स को 2022 तक तैयार कर ग्राहकों को सौंपने की बात कही गई है। इसमें मध्यम आय वाले आवास वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसमें 80 प्रतिशत ग्रीन एरिया डेवलपमेंट के साथ 17 लाख वर्ग फीट का बिक्री योग्य क्षेत्र है और इसकी शानदार कनेक्टीविटी है।

होमक्राफ्ट के सीईओ प्रसून चैहान कहा, “यह हमारी पहली परियोजना है और हमें यकीन है कि यह क्षेत्र में रियल्टी विकास के लिए नए मानक स्थापित करेगी। हमारा मानना है कि मध्यम मूल्य वर्ग के आवासीय क्षेत्र में पूंजीगत निवेश पर तेजी से बढ़ोतरी मिलेगी और इस वर्ग में घरों की मांग भी अन्य वर्गो की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ेगी। बाजार अब पहले के मुकाबले अधिक परिपक्व हो चुका है।”

सेक्टर 10, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित हैप्पी ट्रेल्स में एक केंद्रीय क्लबहाउस, स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट और ग्रीन लैंडस्केपिंग की सुविधा होगी। क्लब में प्रदान की जा रही सुविधाओं में इनडोर स्क्वाश रूम, मल्टीपर्पज हॉल, कार्ड रूम, इनडोर जिम्नेजियम शामिल हैं।

इसमें 2 और 3 बेडरूम, स्टडी सहित अपार्टमेंट होंगे जिनका आकार 1165 वर्ग फीट से 1625 वर्ग फीट तक होगा। ये अपार्टमेंट पीएमएवाई योजना के तहत मान्यता प्राप्त होंगे, जिसमें सरकार की विभिन्न रियायती योजनाओं का लाभ मिलेगा।

एटीएस अब तक ग्राहकों को लगभग 3 करोड़ वर्ग फुट की आपूर्ति कर चुकी है और 4 करोड़ वर्ग फुट पर काम चल रहा है, लगभग 7,000 आवास ग्राहकों को सौंपे गए हैं।

एटीएस होमक्राफ्ट ने लांच किया हैप्पी ट्रेल्स, 500 करोड़ निवेश करेगी Reviewed by on . नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। रियल एस्टेट डेवलपर एटीएस समूह कंपनी होम क्रॉफ्ट ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी पहली परियोज नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। रियल एस्टेट डेवलपर एटीएस समूह कंपनी होम क्रॉफ्ट ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी पहली परियोज Rating:
scroll to top