Thursday , 18 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » एनएफएल खिलाड़ियों का मौन प्रदर्शन जारी

एनएफएल खिलाड़ियों का मौन प्रदर्शन जारी

वाशिंगटन, 17 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका में पुलिस की क्रूरता और नस्लीय अन्याय के खिलाफ राष्ट्रीय फुटबाल लीग (एनएफएल) खिलाड़ियों का मौन प्रदर्शन जारी है। इसी प्रदर्शन के चलते खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय गान में हिस्सा नहीं लिया।

हिल पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, फिलाडेल्फिया ईगल्स के माल्कोम जेनकिंस और डी वांटे बॉस्बी ने गुरुवार रात न्यू इंग्लैंड पेट्रियोट्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले राष्ट्रीय गान में भाग लिया।

राष्ट्रगान समाप्त होने के बाद वे माइकल बेनट के साथ जुड़ गए थे, जो राष्ट्रगान के दौरान कथित तौर पर अपने लॉकर रूम में ठहरे हुए थे।

जेनकिंस और बॉस्बी ने पिछले सप्ताह पिट्सबर्ग स्टीलर्स के खिलाफ मैच में राष्ट्रीय गान के दौरान विरोध किया था।

इस बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि वे सिर्फ उनकी नाराजगी को दिखाना चाहते हैं जबकि उनमें से ज्यादातर इसे परिभाषित करने में असमर्थ हैं।

एनएफएल ने इस साल की शुरुआत में एक नीति लागू कर राष्ट्रीय गान के दौरान विरोध प्रदर्शन पर विवाद को खत्म करने की मांग की थी।

एनएफएल खिलाड़ियों का मौन प्रदर्शन जारी Reviewed by on . वाशिंगटन, 17 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका में पुलिस की क्रूरता और नस्लीय अन्याय के खिलाफ राष्ट्रीय फुटबाल लीग (एनएफएल) खिलाड़ियों का मौन प्रदर्शन जारी है। इसी प्रदर वाशिंगटन, 17 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका में पुलिस की क्रूरता और नस्लीय अन्याय के खिलाफ राष्ट्रीय फुटबाल लीग (एनएफएल) खिलाड़ियों का मौन प्रदर्शन जारी है। इसी प्रदर Rating:
scroll to top