Friday , 26 April 2024

Home » व्यापार » एलजी ने भारत में ‘जी4 स्टाइलस’ स्मार्टफोन पेश किया

एलजी ने भारत में ‘जी4 स्टाइलस’ स्मार्टफोन पेश किया

नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को भारत में ‘जी4 स्टाइलस’ स्मार्टफोन पेश कर दिया। इसकी कीमत 24,990 रुपये रखी गई है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के मुताबिक, यह एलजी का अब तक का सर्वाधिक प्रतीक्षित स्मार्टफोन है। यह डिजिटल पेन की मदद से काम करता है।

इस स्मार्टफोन के लांच पर एलजी मोबाइल्स इंडिया के बिजनेस प्रमुख दीपक जसरोतिया ने कहा, “जी4 स्टाइल्स बिना प्रीमियम कीमत के एक प्रीमियम स्मार्टफोन का उम्दा उदाहरण है।”

उन्होंने कहा, “इस स्मार्टफोन के फंक्शन न सिर्फ अच्छे हैं बल्कि यह दिखने में भी आकर्षक है। एलजी हमेशा अपने ग्राहकों को अच्छी पेशकश करता है।”

स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्टज क्वैड कोर प्रोसेसर लगा है। 5.5 इंच के डिस्प्ले के साथ इसमें 1 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

इसमें लेजर ऑटो फोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है, जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास और एनएफसी लगा है। इसमें 3,000 एमएएच बैटरी लगी है।

एलजी ने भारत में ‘जी4 स्टाइलस’ स्मार्टफोन पेश किया Reviewed by on . नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को भारत में 'जी4 स्टाइलस' स्मार्टफोन पेश कर दिया। इसकी कीमत 24,990 रुपये रखी गई है।एलजी इलेक्ट्रॉनि नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को भारत में 'जी4 स्टाइलस' स्मार्टफोन पेश कर दिया। इसकी कीमत 24,990 रुपये रखी गई है।एलजी इलेक्ट्रॉनि Rating:
scroll to top