Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » एशियाई खेल (कुश्ती) : 86 किग्रां में पवन की करारी हार

एशियाई खेल (कुश्ती) : 86 किग्रां में पवन की करारी हार

जकार्ता, 19 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के पहलवान पवन कुमार को रविवार को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में कुश्ती की 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में करारी शिकस्त मिली।

पवन को मौजूदा विश्व, ओलम्पिक और एशियाई चैम्पियन ईरान के हसन याजदानीचाराती ने 11-0 से मात दी। हसन ने रियो ओलम्पिक के अलावा 2017 विश्व चैम्पियनशिप (पेरिस) तथा 2018 एशियाई चैम्पियनशिप (बिसकेक) में अपने भारवर्ग में पहला स्थान हासिल किया था।

ईरान के अनुभवी पहलवान हसन को पवन को हराने में दो मिनट से अधिक का समय नहीं लगा और उन्होंने 11 अंक हासिल करने के साथ ही सेमीफाइनल में कदम रखा।

एशियाई खेल (कुश्ती) : 86 किग्रां में पवन की करारी हार Reviewed by on . जकार्ता, 19 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के पहलवान पवन कुमार को रविवार को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में कुश्ती की 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल जकार्ता, 19 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के पहलवान पवन कुमार को रविवार को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में कुश्ती की 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल Rating:
scroll to top