Tuesday , 16 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » ‘ऑनर 8 लाइट’ का 64 जीबी संस्करण 15999 रुपये में

‘ऑनर 8 लाइट’ का 64 जीबी संस्करण 15999 रुपये में

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी दूरसंचार दिग्गज हुआवेई के उप-ब्रांड ऑनर ने बुधवार को अपने स्मार्टफोन ‘ऑनर 8 लाइट’ के 64 जीबी संस्करण को 15,999 रुपये में लांच किया।

इस स्मार्टफोन में किरिन 655 ऑक्टाकोर चिपसेट के साथ चार जीबी रैम और 64 जीबी रोम दिया गया है। इसका स्क्रीन 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। यह एंड्रायड नूगा पर आधारित यूएमयूआई 5.0 पर चलता है। इसमें 2.5डी वॉटर डोपलेट ग्लास डिजाइन दिया गया है।

इसमें 12 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा आठ मेगापिक्सल का अगला कैमरा है, जिसमें 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस लगा हुआ है।

‘ऑनर 8 लाइट’ फिलहाल काले और नीले रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

‘ऑनर 8 लाइट’ का 64 जीबी संस्करण 15999 रुपये में Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी दूरसंचार दिग्गज हुआवेई के उप-ब्रांड ऑनर ने बुधवार को अपने स्मार्टफोन 'ऑनर 8 लाइट' के 64 जीबी संस्करण को 15,999 रुपये में लां नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी दूरसंचार दिग्गज हुआवेई के उप-ब्रांड ऑनर ने बुधवार को अपने स्मार्टफोन 'ऑनर 8 लाइट' के 64 जीबी संस्करण को 15,999 रुपये में लां Rating:
scroll to top