Thursday , 18 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » कमजोर विदेशी संकतों से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 355 अंक नीचे (राउंडअप)

कमजोर विदेशी संकतों से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 355 अंक नीचे (राउंडअप)

मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस)। विदेशी बाजार से मिले नकारात्मक रुझान के कारण सोमवार को सेंसेक्स 355.70 अंक लुढ़क कर 38,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 102 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 355.70 अंकों यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 37,808.91 पर बंद हुआ।

कारोबार के आरंभ में सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 38,016.76 पर खुला और उसके बाद कारोबार के दौरान 37,667.40 के निचले स्तर तक लुढ़का।

बीएसई मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 160.49 अंकों यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 14,916.40 पर बंद हुआ, जबकि स्माल कैप सूचकांक 171.01 अंकों यानी 1.16 फीसदी गिरावट के साथ 14,587.79 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 102.65 अंकों यानी 0.90 फीसदी गिरावट के साथ 11,354.25 पर बंद हुआ। इससे पहले, निफ्टी भी कमजोरी के साथ 11,395.65 पर खुला और कारोबार के दौरान 11,311.60 के निचले स्तर तक लुढ़का।

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी, जबकि 16 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के तेजी वाले सेक्टरों में तेल एवं गैस (1.40 फीसदी), बिजली (0.46 फीसदी) और यूटिलिटी (0.41 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के टेलीकॉम सेक्टर के सूचकांक में सबसे ज्यादा 2.22 फीसदी गिरावट रही, जबकि रियल्टी में 1.83 फीसदी, बेसिक मटीरियल में 1.38 फीसदी और बैंक इंडेक्स में 1.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के पांच प्रमुख तेजी वाले शेयरों में ओएनजीसी (3.90 फीसदी), कोल इंडिया (2.09 फीसदी), पावरग्रिड (1.71 फीसदी), एनटीपीसी (1.19 फीसदी) और बजार फाइनेंस (0.56 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के पांच प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में वेदांता लिमिटेड (3.28 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.31 फीसदी), यसबैंक (2.18 फीसदी), एमएंडएम (2.11 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (2.07 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के कुल 2,869 शेयरों में से 747 में तेजी का रुख रहा जबकि 1,932 में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत मेंइ बीएसई के 190 शेयरों अपरिवर्तित रहे।

कमजोर विदेशी संकतों से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 355 अंक नीचे (राउंडअप) Reviewed by on . मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस)। विदेशी बाजार से मिले नकारात्मक रुझान के कारण सोमवार को सेंसेक्स 355.70 अंक लुढ़क कर 38,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी मे मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस)। विदेशी बाजार से मिले नकारात्मक रुझान के कारण सोमवार को सेंसेक्स 355.70 अंक लुढ़क कर 38,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी मे Rating:
scroll to top