Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विज्ञान » कम उम्र में पिता बनना मौत को आमंत्रण : शोध

कम उम्र में पिता बनना मौत को आमंत्रण : शोध

August 4, 2015 9:49 pm by: Category: विज्ञान Comments Off on कम उम्र में पिता बनना मौत को आमंत्रण : शोध A+ / A-

spermनई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)| 25 साल से कम उम्र में पिता बनना खतरनाक साबित हो सकता है। नए शोध के अनुसार, कम उम्र में पिता बनने से जल्दी मौत हो सकती है। प्रमाणों से पता चला है कि जो युवक कम उम्र में पिता बनते हैं, उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता और वह अधिक उम्र में पिता बनने वालों से पहले मर जाते हैं।

शोधकर्ताओं ने उल्लेख किया है किसी को कम उम्र में पिता बनाने के लिए पारिवारिक वातावरण, सामाजिक आर्थिक परिस्थितियां और जीन को जिम्मेदार माना जा सकता है।

निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए शोधकर्ताओं ने 1950 फिनिश जनगणना के एक राष्ट्रीय प्रतिनिधि नमूने का इस्तेमाल किया।

इसमें 1940 और 1950 के बीच पैदा हुए 30,500 पुरुषों को शमिल किया गया, जो 45 साल की उम्र में पिता बने।

वहीं 1985-2006 का मृत्यु दर डेटा उपयोग किया गया जिसमें 45 और 54 साल तक के पिताओं की मृत्यु हो गई थी।

इसमें 25 से 26 साल तक पिता बनने वाले पुरुषों को संदर्भ के तौर पर लिया गया।

इसमें पाया गया कि 25या 26 की अपेक्षा 22 साल की उम्र में पिता बनने वालों में मौत का खतरा 26 प्रतिशत ज्यादा होता है।

इसी तरह जो व्यक्ति 22 या 24 साल की उम्र में ही पिता बन जाता है, उसकी मौत का खतरा 14 प्रतिशत अधिक होता है।

इसके साथ 25-26 साल की उम्र में पिता बनने की बजाय 30 और 44 साल की उम्र में पिता बनने वालों में मौत का खतरा 25 प्रतिशत कम होता है।

इसके साथ 27 और 29 साल की उम्र में पिता बनना भी खतरनाक है।

इसके अलावा लेखक ने सुझाव दिया है कि कम उम्र के पिता अपने बच्चे के अच्छे व्यवहार को बढ़ावा दे सकते हैं।

कम उम्र में पिता बनना मौत को आमंत्रण : शोध Reviewed by on . नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)| 25 साल से कम उम्र में पिता बनना खतरनाक साबित हो सकता है। नए शोध के अनुसार, कम उम्र में पिता बनने से जल्दी मौत हो सकती है। प्रमाणों नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)| 25 साल से कम उम्र में पिता बनना खतरनाक साबित हो सकता है। नए शोध के अनुसार, कम उम्र में पिता बनने से जल्दी मौत हो सकती है। प्रमाणों Rating: 0
scroll to top