Tuesday , 23 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कुंए में गिरा हाथी का बच्चा, सुरक्षित बचाया गया

कुंए में गिरा हाथी का बच्चा, सुरक्षित बचाया गया

रामगढ़ (झारखंड), 10 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के रामगढ़ जिले के गोसी गांव में एक कुंए में गिरे हाथी के बच्चे को पांच घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सोमवार को सुरक्षित निकाल लिया गया।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बच्चा 13 सदस्यों वाले हाथियों के झुंड का हिस्सा था। रविवार रात को जब ग्रामीण मशाल लेकर झुंड को खदेड़ रहे थे, तभी बच्चा कुंए में गिर गया।

बच्चे को जेसीबी मशीन की मदद से निकाला गया।

निकाले जाने के बाद बच्चा तुरंत दौड़कर पास के जंगल में उस दिशा में चला गया, जहां हाथियों का झुंड था।

कुंए में गिरा हाथी का बच्चा, सुरक्षित बचाया गया Reviewed by on . रामगढ़ (झारखंड), 10 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के रामगढ़ जिले के गोसी गांव में एक कुंए में गिरे हाथी के बच्चे को पांच घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सोमवार को सुर रामगढ़ (झारखंड), 10 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के रामगढ़ जिले के गोसी गांव में एक कुंए में गिरे हाथी के बच्चे को पांच घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सोमवार को सुर Rating:
scroll to top