Thursday , 28 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » कोलंबिया में 8 टन कोकीन बरामद

कोलंबिया में 8 टन कोकीन बरामद

बोगोटा, 16 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। कोलंबिया के सुरक्षा अधिकारियों ने आठ टन कोकीन जब्त किया है, जो हाल के वर्षो में बरामद मादक पदार्थो की सबसे बड़ी खेप है। सरकार ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

बोगोटा, 16 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। कोलंबिया के सुरक्षा अधिकारियों ने आठ टन कोकीन जब्त किया है, जो हाल के वर्षो में बरामद मादक पदार्थो की सबसे बड़ी खेप है। सरकार ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस मादक पदार्थ की अनुमानित सामान्य कीमत 24 करोड़ डॉलर है। यह कोलंबिया के टर्बो में एक केले के बागान में पाया गया था।

पुलिस की इस बड़ी कामयाबी पर बधाई देते हुए कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सांतोस ने ट्विटर पर लिखा, “कोलंबिया की पुलिस को शुभकामनाएं।”

पुलिस ने बताया कि इस अभियान में तीन लोग पकड़े गए हैं, जबकि अन्य तीन लोग भाग निकले।

कोलंबिया में 8 टन कोकीन बरामद Reviewed by on . बोगोटा, 16 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। कोलंबिया के सुरक्षा अधिकारियों ने आठ टन कोकीन जब्त किया है, जो हाल के वर्षो में बरामद मादक पदार्थो की सबसे बड़ी खेप है। सरकार न बोगोटा, 16 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। कोलंबिया के सुरक्षा अधिकारियों ने आठ टन कोकीन जब्त किया है, जो हाल के वर्षो में बरामद मादक पदार्थो की सबसे बड़ी खेप है। सरकार न Rating:
scroll to top