Tuesday , 23 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कोविंद, मोदी ने सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताया

कोविंद, मोदी ने सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताया

नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताया।

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, “लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और अनुभवी सांसद सोमनाथ चटर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ।”

उन्होंने कहा, “उनके निधन से बंगाल और भारत को क्षति पहुंची है। सोमनाथ के परिवार और असंख्य शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

प्रधानमंत्री ने सोमनाथ को भारतीय राजनीति की एक मजबूत शख्सियत बताया जिन्होंने संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध किया।

मोदी ने ट्वीट कर कहा,”चटर्जी गरीबों और कमजोर लोगों के कल्याण की एक मजबूत आवाज थी। उनके निधन से दुख हुआ। मेरी संवेदना उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।”

10 बार सांसद रहे सोमनाथ का कोलकाता के बेलेव्यू क्लानिक में सुबह 8.15 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। चटर्जी (89) लंबे समय से बीमार थे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोमनाथ के निधन पर शोक जताया।

कोविंद, मोदी ने सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताया Reviewed by on . नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताया। राष्ट नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताया। राष्ट Rating:
scroll to top