Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » खुफिया एजेंसियों ने एर्दोगन की हत्या के प्रयास की चेतावनी दी

खुफिया एजेंसियों ने एर्दोगन की हत्या के प्रयास की चेतावनी दी

अंकारा, 20 मई (आईएएनएस)। तुर्की के प्रवासियों और पश्चिमी खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रपति रेसेप तैइप एर्दोगन की बोस्निया और हेर्जेगोविना की आगामी यात्रा के दौरान तुर्की के नागरिकों द्वारा उनकी हत्या का प्रयास किए जाने की चेतावनी दी है।

अंकारा, 20 मई (आईएएनएस)। तुर्की के प्रवासियों और पश्चिमी खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रपति रेसेप तैइप एर्दोगन की बोस्निया और हेर्जेगोविना की आगामी यात्रा के दौरान तुर्की के नागरिकों द्वारा उनकी हत्या का प्रयास किए जाने की चेतावनी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एनादोलु एजेंसी के हवाले से कहा कि तुर्की के खुफिया सूत्रों के मुताबिक, मेसेडोनिया में मौजूद तुर्की के नागरिकों द्वारा दी गई इस जानकारी में तारीख और स्थान समेत हत्या के प्रयास के दावे की कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।

तुर्की के उप प्रधानमंत्री बकीर बोजडाग ने शनिवार को ट्विटर पर कहा, “हत्या के प्रयास की ये चेतावनी कोई नई नहीं है और हमेशा से रही है।”

इसी बीच पश्चिमी एजेंसियों ने भी तुर्की की खुफिया इकाईयों को एर्दोगन की जान को जोखिम के बारे में सूचित किया है।

तुर्की की खुफिया इकाईयां इस संबंध में गहरी पड़ताल कर रही हैं।

एर्दोगल रविवार को बोस्निया और हेर्जेगोविना के दौरे पर जाएंगे।

खुफिया एजेंसियों ने एर्दोगन की हत्या के प्रयास की चेतावनी दी Reviewed by on . अंकारा, 20 मई (आईएएनएस)। तुर्की के प्रवासियों और पश्चिमी खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रपति रेसेप तैइप एर्दोगन की बोस्निया और हेर्जेगोविना की आगामी यात्रा के दौरान अंकारा, 20 मई (आईएएनएस)। तुर्की के प्रवासियों और पश्चिमी खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रपति रेसेप तैइप एर्दोगन की बोस्निया और हेर्जेगोविना की आगामी यात्रा के दौरान Rating:
scroll to top