Thursday , 28 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यावरण » गंगा का सैनिक चला गया

गंगा का सैनिक चला गया

October 11, 2018 6:39 pm by: Category: पर्यावरण Comments Off on गंगा का सैनिक चला गया A+ / A-
43639035_1246805175461592_3350653791773917184_nदेहरादून –लंबे समय से मां गंगा की स्वच्छता और रक्षा की मांग कर रहे पर्यावरणविद जीडी अग्रवाल गुरुवार को मौत हो गई। उन्‍हें स्वामी सानंद  नाम से जाना जाता था। स्वामी सानंद पिछले 112 दिनों से अनशन पर थे और उन्होंने 9 अक्टूबर को जल भी त्याग दिया था। उन्‍होंने ऋषिकेश में दोपहर एक बजे अंतिम सांस ली। वह 87 साल के थे। सानंद गंगा नदी की स्वच्छता को लेकर प्रयासरत थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिख चुके थे।
प्रोफ़ेसर जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी सानंद ने ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्राणों की आहुति दे दी। स्वामी सानंद पिछले 22 जून से अनशन पर थे, उन्होंने 9 अक्टूबर को जल भी त्याग दिया था। 2011 में स्वामी निगमानंद की हिमालयन अस्‍पताल जॉलीग्रांट में मौत के बाद गुरुवार की दोपहर गंगा के एक और लाल ने प्राण त्याग दिए। स्वामी सानंद के ऋषिकेश एम्स में निधन की खबर मिलते ही गंगाप्रेमियों में शोक की लहर फैल गई।
गंगा का सैनिक चला गया Reviewed by on . देहरादून -लंबे समय से मां गंगा की स्वच्छता और रक्षा की मांग कर रहे पर्यावरणविद जीडी अग्रवाल गुरुवार को मौत हो गई। उन्‍हें स्वामी सानंद  नाम से जाना जाता था। स्व देहरादून -लंबे समय से मां गंगा की स्वच्छता और रक्षा की मांग कर रहे पर्यावरणविद जीडी अग्रवाल गुरुवार को मौत हो गई। उन्‍हें स्वामी सानंद  नाम से जाना जाता था। स्व Rating: 0
scroll to top