Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » गांधी जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद

गांधी जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद

मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार शुक्रवार को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर बंद हैं। बाजार नियमित कारोबार के लिए अगले सप्ताह सोमवार को खुलेगा। प्रमुख सूचकांकों में एक दिन पहले गुरुवार को तेजी रही थी।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 66.12 अंकों की तेजी के साथ 26,220.95 पर और निफ्टी 2.00 अंकों की तेजी के साथ 7,950.90 पर बंद हुआ था।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार सुबह 189.36 अंकों की तेजी के साथ 26,344.19 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,431.80 के ऊपरी और 26,168.71 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.15 अंकों की तेजी के साथ 7,992.05 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,008.25 के ऊपरी और 7,930.65 के निचले स्तर को छुआ।

शेयर बाजार सोमवार, पांच अक्टूबर को फिर खुलेंगे।

गांधी जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद Reviewed by on . मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार शुक्रवार को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर बंद हैं। बाजार नियमित कारोबार के लिए अगले सप्ताह सोमवार को खुलेगा। प्रम मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार शुक्रवार को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर बंद हैं। बाजार नियमित कारोबार के लिए अगले सप्ताह सोमवार को खुलेगा। प्रम Rating:
scroll to top