Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » गूगल ‘वेयर ओएस’ का नया सिस्टम अपडेट जारी करेगी

गूगल ‘वेयर ओएस’ का नया सिस्टम अपडेट जारी करेगी

सैन फ्रांसिस्को, 16 नवंबर (आईएएनएस)। गूगल अपने ‘वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस)’ का एक नया सिस्टम अपडेट जारी कर रही है, जिसे ‘एच अपडेट’ नाम दिया गया है। इस अपडेट के साथ बैटरी सेवर, बॉडी एफिशियंसी और स्मार्ट एप रिज्यूम जैसे फीचर्स जारी किए जाएंगे।

गूगल के वेयर ओएस के कम्युनिटी प्रबंधक ने गुरुवार को एक ब्लॉग-पोस्ट में लिखा, “अगले कुछ महीनों में, आप अपने डिवाइस में एक सिस्टम अपडेट देखेंगे, जिसे ‘सिस्टम वर्शन : एच’ लेवल दिया गया है।”

एंड्रायड-आधारित स्मार्ट-वॉचेज के लिए नया बैटरी सेवर मोड ‘एच अपडेट’ के साथ आनेवाला है, जो डिवाइस की बैटरी लाइफ बढ़ाएगा और बैटरी का चार्ज 10 फीसदी से कम रह जाने पर ‘बैटरी सेवर’ मोड को ऑन करेगा।

पोस्ट में कहा गया है, “इसके अतिरिक्त, 30 मिनट की निष्क्रियता के बाद आपकी घड़ी डीप स्लिप मोड में चली जाएगी, ताकि बैटरी की बचत हो।”

‘स्मार्ट एप रिज्यूम’ फीचर से एप वहीं से खुलेंगे, जहां पिछली बार उसे छोड़ा गया था।

सर्च-इंजन दिग्गज ने इसके साथ 2-स्टेप पॉवर ऑफ फंक्सनलिटी भी जोड़ा है, जिससे यूजर पॉवर बटन को दबाकर ‘पॉवर ऑफ’ या ‘रीस्टार्ट’ का विकल्प पा सकेंगे।

पोस्ट में कहा गया है, “आनेवाले महीनों में यह अपडेट जारी किया जाएगा। कुछ फंक्शन अलग-अलग डिवाइसों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं।”

गूगल ‘वेयर ओएस’ का नया सिस्टम अपडेट जारी करेगी Reviewed by on . सैन फ्रांसिस्को, 16 नवंबर (आईएएनएस)। गूगल अपने 'वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस)' का एक नया सिस्टम अपडेट जारी कर रही है, जिसे 'एच अपडेट' नाम दिया गया है। इस अपडेट के सैन फ्रांसिस्को, 16 नवंबर (आईएएनएस)। गूगल अपने 'वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस)' का एक नया सिस्टम अपडेट जारी कर रही है, जिसे 'एच अपडेट' नाम दिया गया है। इस अपडेट के Rating:
scroll to top