Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री ने जुटाए 400 करोड़ रुपये का निवेश

गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री ने जुटाए 400 करोड़ रुपये का निवेश

नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। घरेलू फ्लोट ग्लास उत्पादक और बिल्डिंग, आ*++++++++++++++++++++++++++++र्*टेक्च रल ग्लास सेगमेंट में अग्रणी गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री लिमिटेड (गोल्ड प्लस) ने अपनी विस्तार योजना के वित्त पोषण के लिए प्रतिष्ठित भारतीय निवेशक प्रेमजी इन्वेस्ट से 400 करोड़ रुपये जुटाए हैं। प्रेमजी इन्वेस्ट अजीम प्रेमजी की निवेश शाखा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अगले 3.4 वर्षो में, गोल्ड प्लस भारत में दो नई फ्लोट ग्लास लाइन्स जोड़ने के लिए 2000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यह विस्तार सरकार की बड़ी पहलों के कारण बढ़ती मांग को देखते हुए किया जा रहा है, जैसे 100 से अधिक स्मार्ट सिटीज, विमानतलों, मेट्रो का विकास, बड़ी अवसंरचना परियोजनाएं, निर्माण में ऊर्जा बचाने वाली सामग्री का बढ़ता उपयोग और रियल एस्टेट रीप्लेसमेन्ट तथा रीडेवलपमेन्ट बाजार की भारी मांग।

एल्टामाउंट कैपिटल मैनेजमंट ने इस निवेश में गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री लि. के लिए विशिष्ट सलाहकार का काम किया है।

गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री ने जुटाए 400 करोड़ रुपये का निवेश Reviewed by on . नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। घरेलू फ्लोट ग्लास उत्पादक और बिल्डिंग, आ*++++++++++++++++++++++++++++र्*टेक्च रल ग्लास सेगमेंट में अग्रणी गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। घरेलू फ्लोट ग्लास उत्पादक और बिल्डिंग, आ*++++++++++++++++++++++++++++र्*टेक्च रल ग्लास सेगमेंट में अग्रणी गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट Rating:
scroll to top