Wednesday , 24 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ग्रेटर कैलाश मेट्रो स्टेशन के बाहर सड़क धंसी

ग्रेटर कैलाश मेट्रो स्टेशन के बाहर सड़क धंसी

नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। नवनिर्मित ग्रेटर कैलाश मेट्रो स्टेशन के बाहर शुक्रवार सुबह सड़क धंस गई, जिसके चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को तुरंत उचित कदम उठाना पड़ा।

मैजेंटा लाइन पर पड़ने वाला स्टेशन दक्षिणी दिल्ली के इलाकों को नोएडा और पश्चिमी दिल्ली से जोड़ता है।

डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा, “ग्रेटर कैलाश मेट्रो स्टेशन के बाहर एक फुटपाथ का एक हिस्सा भारी बारिश और जल भराव के कारण धंस गया। यह निचला इलाका है, जहां अक्सर जल निकासी संबंधी समस्या होती रहती है।”

उन्होंने कहा, “मरम्मत कार्य प्रगति पर है और प्रभावित क्षेत्र कल (शनिवार) सुबह पूरी तरह से बहाल हो जाएगा। हालांकि, मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट मैजेंटा लाइन पर संचालित हो रही हैं।”

अनुज ने कहा कि डीएमआरसी अब भविष्य में इस तरह की समस्या की पुनरावृत्ति से बचने के लिए सड़क के नीचे अतिरिक्त कंक्रीट भर रहा है।

ग्रेटर कैलाश मेट्रो स्टेशन के बाहर सड़क धंसी Reviewed by on . नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। नवनिर्मित ग्रेटर कैलाश मेट्रो स्टेशन के बाहर शुक्रवार सुबह सड़क धंस गई, जिसके चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को तुर नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। नवनिर्मित ग्रेटर कैलाश मेट्रो स्टेशन के बाहर शुक्रवार सुबह सड़क धंस गई, जिसके चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को तुर Rating:
scroll to top