Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » घरेलू शेयर बाजार में गिरावट जारी, 175 अंक टूटा सेंसेक्स

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट जारी, 175 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को तीसरे दिन गिरावट का दौर जारी रहा। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 175 अंक टूटा और निफ्टी भी 45 अंक फिसला। सेंसेक्स 37,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया और निफ्टी भी 10,900 के नीचे फिसल गया।

सुबह 9.42 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 116.09 अंकों यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 36,944.28 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 36.60 अंक यानी 0.35 फीसदी फिसलकर 10,880.10 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 37,087.58 पर खुला मगर, जल्द ही करीब 175 अंक फिसलकर 36,885.91 पर आ गया। सेंसेक्स पिछले सत्र में 37,060.37 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी कमजोरी के साथ 10,905.30 पर खुला लेकिन जल्द की फिसलकर 10,863.15 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 11,918.70 पर बंद हुआ था।

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट जारी, 175 अंक टूटा सेंसेक्स Reviewed by on . मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को तीसरे दिन गिरावट का दौर जारी रहा। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 175 अंक टूटा और निफ्टी भी 45 मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को तीसरे दिन गिरावट का दौर जारी रहा। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 175 अंक टूटा और निफ्टी भी 45 Rating:
scroll to top