Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » चिंदबरम, मारन पर मोदी, सीबीआई की थ्योरी सच से परे : कांग्रेस

चिंदबरम, मारन पर मोदी, सीबीआई की थ्योरी सच से परे : कांग्रेस

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता शकील अहमद ने रविवार को कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम और तत्कालीन दूरसंचार मंत्री दयानिधी मारन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की यह थ्योरी कि एयरसेल-मैक्सिस मामले में दोनों ने मिलकर कुछ किया, यह सच से परे है।

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता शकील अहमद ने रविवार को कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम और तत्कालीन दूरसंचार मंत्री दयानिधी मारन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की यह थ्योरी कि एयरसेल-मैक्सिस मामले में दोनों ने मिलकर कुछ किया, यह सच से परे है।

एक ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा कि चिदंबरम के मारन के साथ ज्यादा अच्छे ताल्लुकात नहीं हैं।

अहमद ने ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा यह थ्योरी पेश करने का प्रयास किया गया है कि पी. चिदंबरम और डीएन मारन ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में एक-दूसरे को लाभ पहुंचाने के लिए मिलीभगत की है, जो सच से परे है। जब वे सरकार में थे, उस दौरान उनके बीच मनमुटाव के बारे में हम सब जानते हैं।”

एयरसेल-मैक्सिस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के दिल्ली और चेन्नई स्थित आवासों की तलाशी ली।

छापेमारी को लेकर चिदंबरम ने कहा कि एयरसेल-मैक्सिस मामले में उनके और उनके बेटे के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं है।

चिंदबरम ने कहा कि वह विपक्षी पार्टी के हैं इसलिए सरकार उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल कर रही है।

चिंदबरम, मारन पर मोदी, सीबीआई की थ्योरी सच से परे : कांग्रेस Reviewed by on . नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता शकील अहमद ने रविवार को कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम और तत्कालीन दूरसंचार मंत्री दयानिधी मारन पर प्रधानमंत् नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता शकील अहमद ने रविवार को कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम और तत्कालीन दूरसंचार मंत्री दयानिधी मारन पर प्रधानमंत् Rating:
scroll to top