Tuesday , 23 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » चीनी विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी सुषमा

चीनी विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी सुषमा

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीजिंग दौरे पर भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता आयोजित की जाएगी। सुषमा रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय बैठक में शिरकत करने के लिए 31 जनवरी को चार दिवसीय चीन दौरे पर जा रही हैं।

सुषमा चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक करेंगी। वह दूसरे भारत-चीन मीडिया मंच में भी शामिल होंगी।

केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार बनने के बाद यह इसके मंत्री का पहला चीन दौरा है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सितंबर 2014 में भारत का दौरा किया था।

सुषमा इस दौरे पर सीमा तथा व्यापार के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगी।

वांग ने 2014 में भारत का दौरा किया था, जिसका उद्देश्य मोदी सरकार से संपर्क बनाना था।

इधर, रूसी विदेश मंत्री सरगई लवरोव दो फरवरी को बीजिंग पहुंचे और रूस-भारत-चीन (आरआईसी) की महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे।

आरआईसी देश ब्रिक्स और जी-20 के भी सदस्य हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

चीनी विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी सुषमा Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीजिंग दौरे पर भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता आयोजित की जाएगी। सुषमा रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय ब नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीजिंग दौरे पर भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता आयोजित की जाएगी। सुषमा रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय ब Rating:
scroll to top