Tuesday , 23 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी बनीं बेटे की मां

चीन की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी बनीं बेटे की मां

बीजिंग, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन में टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया से जन्मी पहली बच्ची झेंग मेंझू ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी पीकिंग यूनिवर्सिटी थर्ड अस्पताल ने दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, झेंग का जन्म 10 मार्च 1988 में झांग लिझु की मदद से हुआ था। झांग तब टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया पर शोध कर रहे डॉक्टरों का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर थे।

झेंग ने सुबह 8.34 बजे सीजेरियन प्रक्रिया के तहत बच्चे को जन्म दिया।

अस्पताल के प्रमुख कियाओ जी ने कहा कि झेंग के बच्चे का सफलतापूर्वक प्रसव चीन के प्रजनन के इतिहास में मील का पत्थर है।

चीन की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी बनीं बेटे की मां Reviewed by on . बीजिंग, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन में टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया से जन्मी पहली बच्ची झेंग मेंझू ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी पीकिंग यूनिवर्स बीजिंग, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन में टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया से जन्मी पहली बच्ची झेंग मेंझू ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी पीकिंग यूनिवर्स Rating:
scroll to top