Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन में दुर्घटनाएं रोकने को बसों में कैमरे लगे

चीन में दुर्घटनाएं रोकने को बसों में कैमरे लगे

शंघाई, 14 सितंबर (आईएएनएस)। चीन की बस कंपनी ने अपनी कुछ बसों में चेहरा पहचानने और छवि विश्लेषण तकनीक वाले कैमरे लगाए हैं जिसका उद्देश्य वाहन चालक के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है।

शंघाई जियुशी बस कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि निगरानी करने वाले ये कैमरे चालक के चेहरे की हर अभिव्यक्ति और अनियमित व्यवहार, फोन कॉल उठाना, धूम्रपान या झपकी लेने जैसी हर गतिविधि को कैप्चर करेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शिया जिरोंग के हवाले से बताया, “चालक के असामान्य व्यवहार का पता चलते ही प्रणाली पांच से 10 सेकंड में इसकी सूचना संबंधिक अधिकारी को मिल जाएगी।”

बस जैसे ही अपने गंतव्य तक पहुंचेगी, चालक को आगे की जांच तक काम से हटा लिया जाएगा।

चीन में दुर्घटनाएं रोकने को बसों में कैमरे लगे Reviewed by on . शंघाई, 14 सितंबर (आईएएनएस)। चीन की बस कंपनी ने अपनी कुछ बसों में चेहरा पहचानने और छवि विश्लेषण तकनीक वाले कैमरे लगाए हैं जिसका उद्देश्य वाहन चालक के कारण होने व शंघाई, 14 सितंबर (आईएएनएस)। चीन की बस कंपनी ने अपनी कुछ बसों में चेहरा पहचानने और छवि विश्लेषण तकनीक वाले कैमरे लगाए हैं जिसका उद्देश्य वाहन चालक के कारण होने व Rating:
scroll to top