Thursday , 28 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » जम्मू एवं कश्मीर सरकार केरल को देगी 2 करोड़ रुपये

जम्मू एवं कश्मीर सरकार केरल को देगी 2 करोड़ रुपये

श्रीनगर, 19 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने रविवार को केरल के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए दो करोड़ रुपये की राहत राशि की घोषणा की।

जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने दक्षिणी राज्य में विनाशकारी बाढ़ से सैकड़ों निर्दोष लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को यह जानकारी दी।

केरल में भारी बारिश और विनाशकारी बाढ़ के कारण अब तक मृतकों की संख्या 370 पहुंच गई है।

वोहरा और राज्य प्रशासनिक परिषद के सदस्यों ने केरल में बेघर हो चुके लाखों परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।

राज्यपाल ने यह भी घोषणा की है कि केरल बाढ़ राहत निधि में योगदान करने हेतु जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए उपयुक्त व्यवस्थाएं तुरंत लागू की जा रही हैं।

जम्मू एवं कश्मीर सरकार केरल को देगी 2 करोड़ रुपये Reviewed by on . श्रीनगर, 19 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने रविवार को केरल के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए दो करोड़ रुपये की राहत राशि की घोषणा की। जम्मू एवं कश श्रीनगर, 19 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने रविवार को केरल के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए दो करोड़ रुपये की राहत राशि की घोषणा की। जम्मू एवं कश Rating:
scroll to top