Thursday , 25 April 2024

Home » भारत » जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग छठे दिन भी बंद

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग छठे दिन भी बंद

जम्मू, 11 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग सोमवार को लगातार छठे दिन भी बंद है जिससे यहां जगह-जगह सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं और कश्मीर घाटी में जरूरी वस्तुओं का संकट पैदा हो गया है।

जम्मू, 11 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग सोमवार को लगातार छठे दिन भी बंद है जिससे यहां जगह-जगह सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं और कश्मीर घाटी में जरूरी वस्तुओं का संकट पैदा हो गया है।

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “रामसू-रामबन सेक्टर में भूस्खलन के मलबे को हटाने का काम चल ही रहा था कि फिर रविवार को मरोग में राजमार्ग पर भारी भूस्खलन हो गया।”

उन्होंने कहा, “मलबा हटाए जाने तक इस मार्ग पर यातायात की अनुमति नहीं होगी।”

पिछले छह दिनों से लगभग 300 किलोमीटर लंबी सड़क पर 3,000 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं।

घाटी के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले कई वाहन फंसे हुए हैं जिसकेकारणघाटी में संकट की स्थिति पैदा हो गई है।

घाटी के लोग सब्जियों, मटन जैसे खाद्य पदार्थो के साथ पेट्रोल की कमी का सामना कर रहे हैं।

आपूर्ति की स्थिति में सुधार होने तक प्रशासन ने पेट्रोलियम की बिक्री एक सीमित मात्रा में करने का आदेश दिया है।

छह फरवरी को राजमार्ग के बंद होने के बाद घाटी और अन्य इलाकों के बीच विमान किराए की कीमतें आसमान छू रही हैं।

राजमार्ग पर फंसे हुए घाटी जाने वाले कई लोगों के सामने पैसों का संकट भी पैदा हो रहा है।

कई लोगों ने विशेष विमान सेवा की मांग की है ताकि वे घाटी तक पहुंच सकें।

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग छठे दिन भी बंद Reviewed by on . जम्मू, 11 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग सोमवार को लगातार छठे दिन भी बंद है जिससे यहां जगह-जगह सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं और कश्मीर घाटी में जरूरी वस्तु जम्मू, 11 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग सोमवार को लगातार छठे दिन भी बंद है जिससे यहां जगह-जगह सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं और कश्मीर घाटी में जरूरी वस्तु Rating:
scroll to top