Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘जस्टिस लीग’ भारत में 19 नवंबर को रिलीज होगी

‘जस्टिस लीग’ भारत में 19 नवंबर को रिलीज होगी

मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। जैक स्नायडर द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर रोमांचक फिल्म ‘जस्टिस लीग’ भारत में 17 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में डीसी कॉमिक्स के सभी किरदार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

फिल्म में अभिनेता बेन एफ्लैक बैटमैन, हेनरी कैविल सुपरमैन, गैल गैडोट वंडरवुमैन, रेमंड फिशर साइबर्ग, जैसन मोमोआ एक्वामैन और इज्रा मिलर फ्लैश के रूप में नजर आएंगे।

दशकों तक कॉमिक्स में किरदारों के एक-दूसरे से लड़ने के बाद, सभी प्रतिष्ठित किरदार पहली बार बड़ी स्क्रीन पर एक टीम के रूप में दुनिया को बचाने के लिए एक साथ आ रहे हैं।

एक बयान के अनुसार, फिल्म को वार्नर ब्रॉस पिक्चर्स द्वारा 3डी, 2डी और आईमैक्स में रिलीज किया जाएगा।

गैडोट ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्म में एक साथ सभी किरदारों को देखकर फिल्म का आनंद उठाएंगे। यह विशिष्ट अभिनेताओं का एक समूह है और सभी में अपने किरदारों को लेकर खास काबिलियत है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी खुद को इस टीम का हिस्सा महसूस करेंगे।”

‘जस्टिस लीग’ भारत में 19 नवंबर को रिलीज होगी Reviewed by on . मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। जैक स्नायडर द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर रोमांचक फिल्म 'जस्टिस लीग' भारत में 17 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में डीसी कॉमिक्स क मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। जैक स्नायडर द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर रोमांचक फिल्म 'जस्टिस लीग' भारत में 17 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में डीसी कॉमिक्स क Rating:
scroll to top