Thursday , 28 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

गाजियाबाद, 13 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब से हुई मौत मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी एचएन सिंह ने खोड़ा थाना इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

गाजियाबाद, 13 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब से हुई मौत मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी एचएन सिंह ने खोड़ा थाना इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) आकाश तोमर ने बताया कि सुभाष पार्क में रहकर दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करने वाले संदीप (18), अवनीश (29), अशोक (40) और रवीन्द्र (27) ने सोमवार रात क्षेत्र में बिक रही शराब पी थी। उसे पीने के बाद चारों की तबीयत बिगड़ गई।

उन्होंने बताया कि अवननीश और संदीप को रात में दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। बाद में अशोक और रवीन्द्र ने भी दम तोड़ दिया।

एसपी सिटी तोमर ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने मृतकों द्वारा ली गई शराब के नमूने भी ले लिए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि मजदूरों की मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब से हुई मौत मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही जांच में दोषी पाए जाने वालों विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने जहरीली शराब के सेवन से प्रभावित हुए व्यक्तियों को समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं।

वहीं इस मामले में एसएसपी एच.एन. सिंह ने खोड़ा थाना इंचार्ज ध्रुव भूषण दुबे, बीट इंचार्ज और चौकी प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों को क्षेत्र पुलिस प्रभारी और दो अन्य कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, 4 पुलिसकर्मी निलंबित Reviewed by on . गाजियाबाद, 13 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित गाजियाबाद, 13 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित Rating:
scroll to top