Thursday , 18 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » जिम्बाब्वे के नए राष्ट्रपति ने सेना, जनता का आभार जताया

जिम्बाब्वे के नए राष्ट्रपति ने सेना, जनता का आभार जताया

हरारे, 23 नवंबर (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे के नए राष्ट्रपति एमर्सन म्नागाग्वा ने बुधवार को देश के नागरिकों ्रऔर सेना के अथक सहयोग के लिए आभार जताया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एमर्सन ने निर्वासन से लौटने के बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में कहा कि वह दो सप्ताह पहले रॉबर्ट मुगाबे द्वारा बर्खास्त किए जाने के बाद मिले सहयोग से अभिभूत हैं।

उन्होंने लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि देश के सभी लोगों को एकजुट होकर रोजगारों के सृजन के लिए अर्थव्यवस्था का विकास करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “हमें देश में शांति चाहिए, हमें हमारे लोगों के लिए रोजगार चाहिए।”

उन्होंने कहा कि उन्हें कई देशों से सहयोग के आश्वासन मिलने शुरू हो गए हैं।

जिम्बाब्वे के नए राष्ट्रपति ने सेना, जनता का आभार जताया Reviewed by on . हरारे, 23 नवंबर (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे के नए राष्ट्रपति एमर्सन म्नागाग्वा ने बुधवार को देश के नागरिकों ्रऔर सेना के अथक सहयोग के लिए आभार जताया।समाचार एजेंसी सिन हरारे, 23 नवंबर (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे के नए राष्ट्रपति एमर्सन म्नागाग्वा ने बुधवार को देश के नागरिकों ्रऔर सेना के अथक सहयोग के लिए आभार जताया।समाचार एजेंसी सिन Rating:
scroll to top