Thursday , 28 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » जीसीएक्स की सीएमसी टेलीकॉम से साझेदारी

जीसीएक्स की सीएमसी टेलीकॉम से साझेदारी

मुंबई, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। वैश्विक क्लाउड एक्सचेंज (जीसीएक्स) और सीएमसी टेलीकॉम ने मंगलवार को साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत जीसीएक्स सीएमसी टेलीकॉम को हांग कांग और सिंगापुर में आईपी ट्रासिंट समाधान मुहैया कराएगी, जबकि सीएमसी हनोई में जीसीएक्स के लिए एक वर्चुअल पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (वीपीओपी) की तैनाती करेगी।

मुंबई, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। वैश्विक क्लाउड एक्सचेंज (जीसीएक्स) और सीएमसी टेलीकॉम ने मंगलवार को साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत जीसीएक्स सीएमसी टेलीकॉम को हांग कांग और सिंगापुर में आईपी ट्रासिंट समाधान मुहैया कराएगी, जबकि सीएमसी हनोई में जीसीएक्स के लिए एक वर्चुअल पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (वीपीओपी) की तैनाती करेगी।

कंपनी द्वारा यहां जारी बयान में कहा गया कि इस साझेदारी से जीसीएक्स को इंडोचाइना में अपने नेटवर्क की पहुंच बढ़ाने तथा सीएमसी टेलीकॉम के नेटवर्क का फायदा उठाकर अपने ग्राहकों को लो-लेटेंसी और सुरक्षित समाधान मुहैया कराने में मदद मिलेगी।

जीसीएक्स के अध्यक्ष (एशिया प्रशांत क्षेत्र) फेब्रिजियो सिविटारेस ने कहा, “जीसीएक्स के लिए दक्षिणपूर्व एशिया एक प्रमुख बाजार है, और वियतनाम में हमारी उपस्थिति को बढ़ाकर हम इस बाजार में अपनी पैठ बढ़ाएंगे। हम सीएमसी टेलीकॉम के साथ भागीदारी कर खुश हैं।”

सीएमसी टेलीकॉम के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेंग तुंग सोन ने कहा, “सीएमसी टेलीकॉम के प्रमुख क्षेत्रीय कंपनी बनने के लक्ष्य में जीसीएक्स एक महत्वपूर्ण भागीदार होगा।”

जीसीएक्स की सीएमसी टेलीकॉम से साझेदारी Reviewed by on . मुंबई, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। वैश्विक क्लाउड एक्सचेंज (जीसीएक्स) और सीएमसी टेलीकॉम ने मंगलवार को साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत जीसीएक्स सीएमसी टेलीकॉम को हांग मुंबई, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। वैश्विक क्लाउड एक्सचेंज (जीसीएक्स) और सीएमसी टेलीकॉम ने मंगलवार को साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत जीसीएक्स सीएमसी टेलीकॉम को हांग Rating:
scroll to top