Thursday , 28 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » तंबाकू नियंत्रण पर पोस्टर लांच, राहुल द्रविड़ बने एम्बेसडर

तंबाकू नियंत्रण पर पोस्टर लांच, राहुल द्रविड़ बने एम्बेसडर

नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव वीपी शर्मा ने गुरुवार को यहां जन सेवा विज्ञापन तथा तंबाकू नियंत्रण पोस्टर लांच किया। इस पोस्टर में राहुड़ द्रविड़ को तंबाकू नियंत्रण के एम्बेसेडर के रूप में दिखाया गया है।

यह विज्ञापन और पोस्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन कार्यालय द्वारा पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया तथा हृदय के सहयोग से किया गया है।

इस अवसर पर वीपी शर्मा ने तंबाकू नियंत्रण संदेश देने के लिए राहुल द्रविड़ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राहुड़ द्रविड़ के साथ होने से देश के युवाओं को तंबाकू उत्पादों से दूर रहने की प्रेरणा मिलेगी।

भारत में तंबाकू नियंत्रण रिपोर्ट (2004) के अनुसार देश में तंबाकू से जुड़ी बीमारियों के कारण प्रत्येक वर्ष 8 से 9 लाख लोग मरते हैं। हिंदी और अंग्रेजी में आडियो और वीडियो विज्ञापन तथा पोस्टर तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे जागरूकता पैदा करेंगे और इन्हें टीवी, रेडियो, स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों, रेल के डिब्बों तथा सोशल मीडिया में प्रसारित किया जाएगा।

इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. जगदीश प्रसाद, अपर सचिव तथा मिशन निदेशक (एनएचएम) सीके मिश्रा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

तंबाकू नियंत्रण पर पोस्टर लांच, राहुल द्रविड़ बने एम्बेसडर Reviewed by on . नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव वीपी शर्मा ने गुरुवार को यहां जन सेवा विज्ञापन तथा तंबाकू नियंत्रण पोस्टर लांच किया। इस पोस्टर मे नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव वीपी शर्मा ने गुरुवार को यहां जन सेवा विज्ञापन तथा तंबाकू नियंत्रण पोस्टर लांच किया। इस पोस्टर मे Rating:
scroll to top