Tuesday , 16 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » तमिलनाडु के नेताओं ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी

तमिलनाडु के नेताओं ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलनीस्वामी और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन समेत तमिलनाडु के विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने शुक्रवार को यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पलनीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ.पनीरसेल्वम के साथ भाजपा मुख्यालय गए और वाजपेयी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मुख्यमंत्री ने वाजपेयी को ऐसा वैश्विक नेता बताया जिन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यकाल और अपने सार्वजनिक जीवन में देश की सेवा के लिए बेहतरीन काम किया।

स्टालिन कृष्ण मेनन मार्ग स्थित दिवंगत नेता के आवास गए और वहां उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उनके साथ उनकी बहन और राज्यसभा सांसद कनिमोझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन और सांसद तिरुचि शिवा थे। स्टालिन ने वाजपेयी के नेतृत्व की विशेषताओं को याद किया और राजमार्गो को जोड़ने वाली स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना का उल्लेख किया।

वाजपेयी के मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे द्रमुक नेता टी.आर. बालू और ए. राजा ने भी भाजपा मुख्यालय में वाजपेयी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

अन्नाद्रमुक, द्रमुक, एमडीएमके उन गठबंधन सरकारों का हिस्सा रही थीं, जिन्हें वाजपेयी ने 1998 और 2004 के बीच चलाया था।

तमिलनाडु की भाजपा इकाई के अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने भी वाजपेयी के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

तमिलनाडु के नेताओं ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी Reviewed by on . नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलनीस्वामी और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन समेत तमिलनाडु के विभि नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलनीस्वामी और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन समेत तमिलनाडु के विभि Rating:
scroll to top