Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » तुर्की ने सीरिया में सैन्य अभियान शुरू करने की चेतावनी दी

तुर्की ने सीरिया में सैन्य अभियान शुरू करने की चेतावनी दी

अंकारा, 14 जनवरी (आईएएनएस)। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने शनिवार को कहा कि यदि कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन इकाई (वाईपीजी) के आतंकवादियों ने एक सप्ताह में आत्मसमर्पण नहीन किया तो सीरिया के अफरीन में सैन्य अभियान शुरू किया जाएगा।

एर्दोगन ने एलाजिग में अमेरिका समर्थित वाईपीजी को चेताते हुए कहा कि यदि आतंकवादी अफरीन में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो तुर्की इसमें हस्तक्षेप करेगा।

एर्दोगन ने कहा कि तुर्की अपनी सुरक्षा के लिए अकेले ही इस अभियान में उतरेगा फिर चाहे अमेरिका इस आतंकवादी गुट के साथ अपनी साझेदारी ही क्यों ने कायम रखे।

तुर्की वाईपीजी को एक आतंकवादी समूह समझता है।

तुर्की ने सीरिया में सैन्य अभियान शुरू करने की चेतावनी दी Reviewed by on . अंकारा, 14 जनवरी (आईएएनएस)। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने शनिवार को कहा कि यदि कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन इकाई (वाईपीजी) के आतंकवादियों ने एक सप्ताह अंकारा, 14 जनवरी (आईएएनएस)। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने शनिवार को कहा कि यदि कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन इकाई (वाईपीजी) के आतंकवादियों ने एक सप्ताह Rating:
scroll to top