Thursday , 25 April 2024

Home » विश्व » तुर्की में 5.5 तीव्रता का भूकंप

तुर्की में 5.5 तीव्रता का भूकंप

इंस्तानबुल, 20 मार्च (आईएएनएस)। तुर्की के डेनीजली प्रांत के असिपयाम जिले में बुधवार को 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रसीडेंसी के हवाले से कहा कि भूकंप स्थानीय समयनुसार पूर्वाह्न् 9.34 बजे आया।

एजेंसी ने कहा कि भूकंप के बाद 4.8 और 2.1 तीव्रता के नौ झटके महसूस किए गए।

डिस्ट्रिक्ट मेयर हुलुसी सेवकन ने कहा कि क्षेत्र में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ इमारत हालांकि ढह गए हैं और कुछ क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

तुर्की में 5.5 तीव्रता का भूकंप Reviewed by on . इंस्तानबुल, 20 मार्च (आईएएनएस)। तुर्की के डेनीजली प्रांत के असिपयाम जिले में बुधवार को 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। घटना में फिलहाल किसी के हताहत इंस्तानबुल, 20 मार्च (आईएएनएस)। तुर्की के डेनीजली प्रांत के असिपयाम जिले में बुधवार को 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। घटना में फिलहाल किसी के हताहत Rating:
scroll to top