Thursday , 25 April 2024

Home » विश्व » थेरेसा ने मैनचेस्टर हमले की निदा की (लीड-1)

थेरेसा ने मैनचेस्टर हमले की निदा की (लीड-1)

लंदन, 23 मई (आईएएनएस)। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने मंगलवार को मैनचेस्टर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई है जबकि 59 घायल हो गए हैं।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, थेरेसा ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि पुलिस इस घटना को आतंकवादी हमला मानकर चल रही है।

थेरेसा ने जारी बयान में कहा, “हम इस घटना की पूरी जानकारी जुटाने में लगे हैं।”

मैनचेस्टर एरिना में अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के दौरान यह विस्फोट हुआ। इस दौरान एरिना में लगभग 20,000 लोग मौजूद थे।

डाउनिंग स्ट्रीट के मुताबिक, प्रधानमंत्री इस विस्फोट के संदर्भ में एक आपातकाल बैठक की अध्यक्षता करेगी। यह बैठक सुबह लगभग नौ बजे हो सकती है।

बीबीसी के मुताबिक, पुलिस को कंसर्ट के बाद स्थानीय समयानुसार रात लगभग 10.35 बजे मैनचेस्टर एरिना में विस्फोट की खबर मिली।

एरियाना के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं लगी है।

यह हमला आठ जून को देश में होने जा रहे आम चुनाव से तीन सप्ताह पहले हुआ है।

ब्रिटेन लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने भी पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताई है।

जेरेमी ने ट्वीट कर कहा, “मैनचेस्टर में घातक हमला। मेरे सहानुभूति पीड़ितों के साथ है।”

लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के नेता टिम फैरन ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह हमला कंसर्ट का लुत्फ उठा रहे बच्चों और युवाओं को निशाना बनाकर किया गया।

मैनचेस्टर के महापौर एंडी बर्नहाम ने भी घटना की निंदा करते हुए पीड़ितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।

उन्होंने कहा, “ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस मुझे लगातार जानकारी दे रही है। कृपया सभी अपना ध्यान रखें।”

स्कॉटलैंड की फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टर्जन ने कहा, “मैनचेस्टर से दिल दहलाने वाली खबर। इस घटना का शिकार हुए और घायलों के प्रति संवेदनाएं।”

नॉर्थ वेस्ट एंबुलेंस सेवा ने घायलों की संख्या 59 होने की जानकारी दी है।

थेरेसा ने मैनचेस्टर हमले की निदा की (लीड-1) Reviewed by on . लंदन, 23 मई (आईएएनएस)। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने मंगलवार को मैनचेस्टर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई है जबकि 59 लंदन, 23 मई (आईएएनएस)। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने मंगलवार को मैनचेस्टर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई है जबकि 59 Rating:
scroll to top